सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर, SDRF कर्मीयों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर, SDRF कर्मीयों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

SDRF वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट मे भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट मे सेनानायक SDRF श्री नवनीत सिंह द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।

सेनानायक , SDRF द्वारा कहा कि देश की आज़ादी के बाद देश को राष्ट्रीयता के एक सूत्र में पिरोने में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवम कार्यों ने ही सम्भव बनाया। हम सब को भी उनके पदचिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करना है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा मार्च पास्ट भी किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर SDRF वाहिनी मुख्यालय मे SDRF सेनानायक श्री नवनीत सिंह, उप सेनानायक श्री अजय भट्ट, सहायक सेनानायक श्री कमल पंवार व समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारी एकता हमारी पहचान है।
तभी हमारा देश महान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.