18 वर्ष के सभी छात्र छात्राऐं ऑनलाइन वोटर कार्ड भी बना सकते है: एस.डी.एम. युक्ता मिश्रा
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के मतदाता जागरूकता फोरम VAF के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा थी।
उन्होने अपने वक्तव्य में बताया की किस प्रकार से वोटर्स ऑनलाइन वोटर कार्ड बना सकते है। उन्होंने यह भी बताया की वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से डिजिटल आवेदन हो सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि वे छात्र छात्राएं जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। इस उद्बोधन के बाद एस डी एम युक्ता मिश्रा ने सभी छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने कहा कि महाविद्यालय आवेदन करवाने वा निर्वाचन में पूर्ण सहयोग करेगा। कार्यक्रम में बाल कल्याण परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजु डबराल वा पी एल ओ भी सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी VAF डॉक्टर अंजली वर्मा ने किया । डॉक्टर डी एन तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना से डॉक्टर नूर हसन वा स्वयंसेवी, रोवर्सरेंजर्स के अधिकारी डॉक्टर एस एस बलूडी वा स्वयं सेवी तथा एन सी सी अधिकारी डॉक्टर वल्लरी कुकरेती वा उनके साथ कैडेट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम में कला , विज्ञान वा कॉमर्स के छात्र छात्राओं ने जोकि 18 वर्ष के होने हैं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इनके अतिरिक्त डॉक्टर आर एस रावत, डॉक्टर कंचन सिंह,डॉक्टर ऊषा नेगी, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर वंदना गौर, डॉक्टर राखी पंचोला, डॉक्टर रेखा नौटियाल, डॉक्टर प्रियंका, पुरातन छात्र पवन तिवारी, बृजमोहन ममता, सविता भी उपस्थित थे।