सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले रही है महिलाएं डोईवाला में लगभग 30 लाभार्थियों को दी गई महालक्ष्मी किट i
संजय राठौर (डोईवाला)
डोईवाला – मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का लाभ राज्य की महिलाओं और शिशुओं को उनके जन्म के दौरान प्रदान किया जाता है। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और शिशुओं को प्रसव के बाद एक महालक्ष्मी किट मुहैया कराई जाती है। इस किट के अंतर्गत वह सभी सामान उपलब्ध होताजो महिला और शिशु को प्रसव के दौरान चाहिए होता है।
आज डोईवाला के कान्हरवाला आँगनवाडी केन्द्र में महालक्ष्मी किट का महिलाओं को वितरण किया गया
पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी गई इसी क्रम में परिवार में लड़की होने पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट की व्यवस्था की गई है इस अवसर पर अनेक लाभार्थियों को टेक होम का राशन एवं महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया इस अवसर पर बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर विनीता पुरवाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री साजिया, बबीता देवी और गलाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं i