सिरोबगड़ में बदरीनाथ हाइवे खुला रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की
रुद्रप्रयाग सिरोबगड़ , पिछले पांच दिनों से बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड़ में बदरीनाथ हाइवे पर पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था । जिस कारण बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा बाधित हो गई थी। पहाड़ी से हाइवे पर लगातार मलबा आने के कारण सड़क के दोनों ओर यात्री वाहनों की कतार लग गई थी। जिसे बाद में अन्य मार्गो में डाइवर्ट कर दिया गया था।
जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन और हाइवे अथॉरिटी के प्रयास से आज सुबह सिरोबगड़ में हाइवे से मलबा हटा दिया है । जिसके बाद से भूस्खलन क्षेत्र से अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है । वही रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभी यात्रियों से सिरोबगड़ में सावधानी पूरक वाहनों को चलाने की अपील की है।