रुद्रप्रयाग ; पति ने पत्नी को गोली मारी मौके पर ही मौत


  • यहाँ एक पति ने गोली मारकर पत्नी की जान ले ली। उत्तराखंड के शांत पर्वतीय जिलों में अब इस तरह की घटना से भय और चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया है

 

रुद्रप्रयाग: अमसारी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

Husband Killed His Wife By Firing A Gun in Rudraprayag
जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय से लगे अमसारी में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला रुद्रप्रयाग में अपनी मां की मित्र के घर रह रही थी जबकि उसका ससुराल दिल्ली में है। तलाक के मामले को लेकर उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और इस वजह से महिला ने हाल ही में अपनी मां के पास आकर रहने लगी थी।

जिले में गोली लगने की यह पहली वारदात
घटना के दिन महिला ने अपने पति को नाश्ता भी परोसा, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी विवाद के दौरान पति ने तमंचे से गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। रुद्रप्रयाग में गोली लगने की यह पहली हत्या की वारदात है। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.