प्रदेश में बारिश का कहर, प्रदेश में 200 सडक़ें अभी तक बंद

बारिश का कहर, प्रदेश में 200 सडक़ें अभी तक बंद

उत्तराखंड में अभी तक पांच नेशनल हाईवे, 15 स्टेट हाईवे समेत करीब 200 से ज्यादा सडक़े बंद हैं। जिन्हें लगातार खोलने का कोशिश जारी है। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ इतनी सडक़ें बंद है। कई जगह पुल बह चुके है। वहीं मार्ग बंद होने से कई रूटों को बदल दिया गया है। हल्द्वानी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयागर चमोली पिथौरागढ़ अल्मोड़ा टिहरी में बारिश का दौर जारी है। वहीं कपकोट तहसील में हुई मानसूनी बारिश का कहर भानी-हरसिंग्याबगड़ मोटर पर मार्ग पर टूटा है। खारबगड़ के पास सडक़ का काफी बड़ा हिस्सा रेवती नदी में समा गया है। करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। जबकि पांच हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है।

मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटे तक प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश भी हैं। साथ ही कहा कि 30 अगस्त से 3 अगस्त तक प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी। कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने साथ गर्जन की संभावना जताई है। वहीं दून में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.