ब्रेकिंग न्यूज़ : यमकेश्वर के फूलचट्टी रत्तापानी के बीच सड़क पर पलटा घास से भरा ट्रक
ब्रेकिंग न्यूज़ : यमकेश्वर के फूलचट्टी रत्तापानी के बीच सड़क पर पलटा घास से भरा ट्रक
यमकेश्वर के फूलचट्टी रत्तापानी के बीच सड़क पर पलटा घास से भरा ट्रक
यमकेश्वर। यमकेश्वर के फूलचट्टी रत्तापानी के बीच एक घास से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक से पलट गया। जिसके नीचे आने से एक कार और मैक्स दब गयी हालांकि जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार और मैक्स में बैठे लोंगों ने आनन-फानन में अपनी जान बचा ली । इस घटना में बताया जा रहा है कि इसमें कोई जनहानी नहीं हुई है।