एलिवेटेड रोड से पहले गरीबों का पुनर्वास जरूरी: प्रीतम सिंह, हरीश रावत ने उठाई आपदा नीति की मांग

देहरादून: कांग्रेस ने साफ किया है कि वह राज्य में विकास कार्यों की विरोधी नहीं है, लेकिन किसी भी परियोजना की आड़ में गरीबों को बेघर करना स्वीकार्य नहीं होगा। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार यदि रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे एलिवेटेड रोड का निर्माण करना चाहती है तो पहले वहां रहने वाले गरीबों को आवास उपलब्ध कराए, उसके बाद ही परियोजना को आगे बढ़ाए।

मलिन बस्तियों को लेकर सरकार पर निशाना

देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार वर्षों से मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों के मुद्दे को लंबित रख रही है। कभी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने की बात कही जाती है, तो कभी अध्यादेश लाकर उनकी समस्या को टाल दिया जाता है।
उन्होंने कहा, “सरकार को किसी भी नागरिक को बेघर करने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस इस बात का विरोध कर रही है कि गरीबों को अनिश्चितता की स्थिति में रखा जाए। सरकार या तो इन मलिन बस्तियों में रहने वालों को मालिकाना हक दे या फिर उनका सुरक्षित पुनर्वास सुनिश्चित करे।”

राष्ट्रीय आपदा नीति की जरूरत

पत्रकार वार्ता में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मानसूनी आपदा ने पूरे उत्तराखंड में तबाही मचाई है और लोग परेशान हैं। ऐसे हालात में राज्य सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर एक आपदा नीति बनाने की पहल करनी चाहिए।
हरीश रावत ने सुझाव दिया कि यदि संभव हो तो हिमालयी राज्यों के लिए अलग से आपदा नीति बने ताकि यहां के लोगों की सुरक्षा और पुनर्वास की गारंटी हो सके।

डंपिंग जोन की कमी से बढ़ रही मुसीबत

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में जो डंपिंग नीति लागू थी, अब वह कहीं दिखाई नहीं देती। पहाड़ों पर विकास कार्यों के दौरान निकलने वाला मलबा बिना योजना के नालों, खालों और नदियों में डाल दिया जाता है, जो आगे चलकर आपदा का कारण बनता है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार को तत्काल प्रभाव से डंपिंग जोन की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि पर्यावरणीय क्षति और आपदा के जोखिम को कम किया जा सके।

कांग्रेस का स्पष्ट रुख

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी विकास परियोजनाओं के खिलाफ नहीं है, लेकिन जब तक गरीबों के हित सुरक्षित नहीं होते, तब तक इस तरह की योजनाओं का समर्थन नहीं किया जा सकता। प्रीतम सिंह ने दोहराया कि “कांग्रेस का विरोध केवल इस बात को लेकर है कि किसी भी हालत में लोगों को बेघर न किया जाए।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html