कर्नल कोठियाल पहुंचे रानी पोखरी.. पुल पर सियासत छोड सुझाव माने सरकार

डोईवाला संजय राठौर

देहरादून डोईवाला उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बाकी है वही अब अब सियासती सरगर्मियां शुरू हो गई सेल्फी प्वाइंट बना रानीपोखरी पुल हर किसी के लिए पर्यटन की तरह हो गया है आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल रानीपोखरी पहुंचे जहां उन्होंने ऋषिकेश देहरादून को जोडने वाले टूटे पुल का निरीक्षण किया जो 27 अगस्त को तेज पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा बनाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग का भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लचर व्यस्था के कारण बने वैकल्पिक मार्ग भी पानी के बहाव को नहीं झेल पाया और लोगों को आवाजाही में फिर भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि हमने पहले भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि, सरकार अगर उन्हे और उनकी टीम को मौका दे तो वो 48 घंटे में वैली ब्रिज बनाकर इस पुल को लोगो की आवाजाही के लिए लिए शुरु करवा देंगे लेकिन सरकार अपनी फजीहत से डर से बचते हुए आनन फानन में यहां एक वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की कोशिश की जो एक बारिश को भी नहीं झेल पाया और पानी के बहाव में वो रास्ता भी बह गया।

उन्होंने कहा कि समस्याएं आने का ये मतलब नहीं कि इंसान अपनी जिम्मेदारियों से भाग खडा हो। लेकिन सरकार से रवैये से तो ऐसा ही कुछ प्रतीत होता है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पुल की चेंकिग के लिए प्री मॉनसून और पोस्ट मॉनसून चेकिंग होती है । हमने सरकार को कहा था कि वो बरसात रुकने तक वैली ब्रिज बनाकर यातायात सुचारु करें लेकिन सरकार ने ऐसा ना करते हुए वैकल्पिक मार्ग बनाया जिसका नतीजा सबके सामने है। उन्होंने यहां हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि, यहां जिस तरह से निर्माण हो रहा है वो गुणवत्ता से बिल्कुल परे है जबकि पाईपों का इस्तेमाल अब कम ही किया जाता है जबकि यहां दोबारा इन्हीं पाईपों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके पानी के आगे टिकने की गारंटी कम ही नजर आती ।

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में राजनीति से हटकर उत्तराखंड की जनता के हितों को देखते हुए सरकार से ये कहना चाहते हैं कि गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए सरकार इस निर्माण के लिए हमसे सुझाव ले सकती है और काम वो अपने अधीन किसी भी विभाग से करवाए ताकि निर्माण की सही जानकारी से ये एपरोच रोड के साथ इस पुल का भी ठीक तरह से निर्माण हो सके। उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि डिजास्टर में उनकी टीम द्वारा कई कार्य सफलतापूर्वक किए गए हैं और ऐसे समय में सरकार को भी राजनीति छोडते हुए जनता की भलाई के लिए उनके तर्जुबे का इस्तेमाल करना चाहिए । इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर 48 घंटे में पुल बनाने की बात दोहराते हुए सरकार से कहा अगर वो चाहे तो हम इस काम को राजनीति से हटकर करने को तैयार हैं।

कर्नल कोठियाल पहुंचे रानी पोखरी क्षतिग्रस्त पुल पर
पुल पर सियासत छोड सुझाव माने सरकार 48 घंटे में वैली ब्रिज बनाने की बात फिर दोहराई
रानीपोखरी में एपरोच रोड पर हो रहा कार्य गुणवत्ता से परे, पाईप नहीं झेल पाएंगे पानी का दवाब सरकार कर रही है लाखों का नुकसान
सरकार चाहे तो हम पुल बनाने को तैयार,कर्नल का सरकार को सुझाव
कर्नल अजय कोठियाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.