रानी पोखरी की जाख न नदी पर शुरू हुआ पुल का निर्माण।

रानी पोखरी की जाख न नदी पर शुरू हुआ पुल का निर्माण।
27 अगस्त 2021 में नदी की बाढ़ से ध्वस्त हो गया था पुल।
26 करोड़ की लागत से बनेगा 6 माह की भीतर डबल लेन मोटर पुल।

डोईवाला -संजय राठौर
डोईवाला और रानी पोखरी के बीच में पड़ने वाली ज़ाख न नदी में 27 अगस्त 2021 को नदी में आई बाढ़ के कारण रानी पोखरी की जाख न नदी पर बना 57 साल पुराना पुल टूट गया था जिसके बाद देहरादून क्षेत्र का ऋषिकेश के साथ पहाड़ी क्षेत्र से सड़क संपर्क प्रभावित हो गया था, पुल टूटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम लोगों पुल निर्माण के लिए प्रयास तेज करके एनएच आई के अधिकारियों को जल्द डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए थे।

26 करोड़ की लागत से अब रानी पोखरी की जाख न नदी पर देहरादून की हिमालयन कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुल निर्माण का कार्य दिया गया है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार पुल का निर्माण 6 माह के भीतर बरसात से पूर्व करना होगा।

एनएच आई डोईवाला के इंजीनियर प्रमोद नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार पुल का निर्माण शुरू करा दिया गया है और गुणवत्ता के साथ साथ पुल निर्माण कार्य 24 घंटे होगा ताकि बरसात से पूर्व पुल बनकर तैयार हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.