प्रधानमंत्री के उत्तराखंड कार्यक्रम को लेकर प्रमुख सचिव RK सुधांशु ने ली महत्वपूर्ण बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
प्रधानमंत्री के उत्तराखंड कार्यक्रम को लेकर प्रमुख सचिव RK सुधांशु ने ली महत्वपूर्ण बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को लेकर प्रमुख सचिव RK सुधांशु ने एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में जिलाधिकारियों और नोडल अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों के आयोजन स्थल की तैयारियों और सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम की तैयारियां और अन्य संबंधित पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले इन राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी जिलों में स्टेडियम की तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। साथ ही, खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए ‘रन फॉर नेशनल गेम्स’, बच्चों के लिए क्विज और निबंध प्रतियोगिताओं जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने मुख्य मार्गों के सौंदर्यीकरण और सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभिन्न कार्यरत एजेंसियों को आदेश दिया कि होटल, खानपान और परिवहन की व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण की जाएं और जिलाधिकारी/नोडल अधिकारियों को इस संबंध में नियमित अपडेट प्रदान किया जाए। प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों और नोडल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्य दिन के अंत में उन्हें कृत कार्य की जानकारी दी जाए।
बैठक में विशेष प्रमुख सचिव (खेल) श्री अमित सिन्हा, सचिव (पेयजल) श्री शैलेश बगौली, सचिव (उच्च शिक्षा) श्री रंजीत सिन्हा, निदेशक खेल और अन्य अधिकारी, साथ ही सभी जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।