कैदी को ले जाती वैन, कई घण्टों तक अटकी रही सांसे
उफनती नदी में फंसी कैदी को ले जाती वैन, कई घण्टों तक अटकी रही सांसे
ऋषिकेश से चीला होते हुए हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर उफनती नदी में कैदियों को ले जाने वाली एक पुलिस वैन फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
: पुलिस के मुताबिक वैन के अंदर सजा काट रहा एक कैदी भी बैठा हुआ था। जानकारी के मुताबिक पता चला कि कैदी को हल्द्वानी से ऋषिकेश एम्स उपचार के लिए लाया गया हैं। उपचार के बाद कैदी को पुलिसकर्मी वैन में बैठाकर वापसी हल्द्वानी ले जा रहे थे, जिसके चलते पुलिस वेन नदी के बीचों-बीच फंस गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने वैन को निकालने के लिए ट्रैक्टर मौके पर भेजा गया। मगर ट्रैक्टर की सहायता से वैन नदी से नहीं निकल पाई। पुलिस ने वैन को नदी से बाहर निकालने के लिए क्रेन की व्यवस्था की , जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस वैन को नदी से बाहर निकाला गया।
विजुअल : उफनती नदी में फंसी पुलिस वैन