पूर्व विधायक के साथ खेला!CM धामी से मुलाकात के बाद BJP मेयर प्रत्याशी के समर्थन में लिया नाम वापस,अब नो एंट्री

उत्तराखंड के निकाय चुनावों में सियासत गरमाती जा रही है। एक बार फिर नेताओं के दलबदल का खेल शुरू हो गया है। इस बीच सबसे बड़ी खबर रुद्रपुर से सामने आई, जहां पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के भाजपा ज्वाइन करने की खबरें सामने आई। लेकिन पार्टी की और से जारी एक पत्र ने पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात के बाद राजकुमार ठुकराल और उनके भाई ने रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया है। लेकिन भाजपा ने राजकुमार ठुकराल के पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने पर नो एंट्री लगा दी है। उधम सिंह नगर से बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने इसको लेकर एक लेटर जारी किया है। जिसके बाद ठुकराल की पार्टी वापसी को लेकर सस्पेंस खड़ा हो गया है। बता दें कि ठुकराल ने सीएम धामी से मुलाकात के बाद देहरादून स्थित भाजपा कार्यालय में भी हाजिरी लगाई थी। इसके बाद से ठुकराल के भाजपा में जाने की चर्चा तेज थी। लेकिन इस बीच उधम सिंह नगर बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने जो लेटर जारी किया, उसमें स्पष्ट किया है कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अभी तक भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइनिंग नहीं हुई है।

राजकुमार ठुकराल ने बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के सामने जाकर रुद्रपुर बीजेपी मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को बिना शर्त समर्थन का प्रस्ताव किया था, जिसके आधार पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया। लेकिन राजकुमार ठुकराल ने अभीतक बीजेपी ज्वाइंन नहीं की है. इसीलिए वो पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होगे। बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम में मेयर पद के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई ने निर्दलीय नामांकन किया था। नामांकन के बाद राजकुमार ठुकराल की देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात हुई थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद राजकुमार ठुकराल और उनके भाई ने अपना नामांकन वापस लिया था। साथ ही बीजेपी प्रत्याशी समर्थन देने की घोषणा की है। इसके बाद राजकुमार ठुकराल तीन जनवरी को बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के अन्य नेताओं की जमकर तारीफ की थी। लेकिन भाजपा ने अब लेटर जारी कर नया सस्पेंस खड़ा कर दिया है।

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर सीट से बीजेपी के विधायक बने थे, लेकिन साल 2022 में बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद राजकुमार ठुकराल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनावी मैदान में उतरे थे। जिसके बाद से ठुकराल पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.