मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत से की भेंट सौंपा ज्ञापन.जंगली जानवरों से परेशान…
डोईवाला
संजय राठौर
जंगली जानवरों से परेशान
मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत से की भेंट सौंपा ज्ञापन
वन पंचायत समिति अध्यक्ष मंगल सिंह रौथाण ने जंगली जानवरों से परेशान बुलावाला के किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत से भेंट की वन पंचायत समिति अध्यक्ष अध्यक्ष रोथाण ने मुख्यमंत्री के पीआरओ को ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया मारखम ग्रांट के बुल्लावाला गांव राजाजी पार्क से सटा हुआ होने के कारण आए दिन रोज वन्य जीव जंतु गांव में घुस जाते हैं और किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं जिस कारण किसान परेशान रहते हैं वन अध्यक्ष रौथान ने कहा के वन्यजीवों से छुटकारा पाने का एकमात्र साधन सुरक्षा दीवार है जिसका निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए मुख्यमंत्री के पीआरओ मुलायम सिंह रावत ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस समस्या से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाएगा और साथ ही समस्या का समाधान भी किया जाएगा