निजमुला सड़क अवरूद्घ, रक्षाबंधन पर घरों को नहीं जा पाए लोग
काली चट्टान के समीप बनगरा में निजमुला सड़क अवरूद्घ, रक्षाबंधन पर घरों को नहीं जा पाए लोग
चमोली। शनिवार को दोपहर बाद हुई भारी बारिश से चमोली जनपद में 15 सड़कें अवरूद्घ हो गई हैं। बिरही-निजमुला सड़क काली चट्टान के समीप बनगरा तोक में भूस्खलन होने से अवरूद्घ हो गई है। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए हैं। भूस्खलन ओर मलबा आने से चमोली जनपद में 15 संपर्क मार्ग अवरूद्घ पड़े हुए हैं। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जोशीमठ, दशोली, नारायणबगड़, गैरसैंण, कर्णप्रयाग क्षेत्र में सड़कें बदहाल पड़ी हुई हैं। निजमुला घाटी में एकमात्र सड़क अवरूद्घ होने से लोग रक्षाबंधन पर्व पर अपने घरों को भी नहीं जा पाए।