उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति मंगलवार से लागू हो गई है। बाल वाटिका का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय घमण्डपुर में किया गया। उदघाटन समारोह
डोईवाला संजय राठौर
उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति मंगलवार से लागू हो गई है। बाल वाटिका का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय घमण्डपुर में किया गया। उदघाटन समारोह मेें मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला एवं ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल के द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार समस्त आंगनबाडी केन्द्रों के सुढृढीकरण के लिए प्रयास कर रही है। एवं प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक एंव मानवीय संसाधन की पूर्ति के लिए समस्त् प्रयास कर रही है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन हेतु स्थान उपलब्ध होने पर क्षेत्र पंचायत केन्द्रों के निर्माण के लिए यथासंभव प्रयास करेगी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला उमा पंवार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक राजेश प्रसाद डोभाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रि सुशीला खत्री नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों के लिए हस्तपुस्तिका, बच्चों के लिए स्वास्थ्य, संवाद और सृजन नाम की तीन अभ्यास पुस्तिकाएं तैयार की गई हैं। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी डोईवाला नेहा, रेनू लाम्बा, मुकेश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अनीता सेमवाल, विक्रम सिंह नेगी, प्रेम पुण्डीर, विजय भट्ट सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिध शामिल रहे।