शाश्वत डंगवाल की 90 रनों की विस्फोटक पारी से नैनीताल टाइगर्स फाइनल में, आज हरिद्वार से खिताबी टक्कर

देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन-2 का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शनिवार देर रात खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में नैनीताल टाइगर्स ने देहरादून वॉरियर्स को 20 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस जीत के हीरो रहे शाश्वत डंगवाल, जिन्होंने मुश्किल हालात में 60 गेंदों पर 90 रनों की दमदार पारी खेली।

आज शाम 3:30 बजे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में नैनीताल टाइगर्स का फाइनल मुकाबला हरिद्वार टीम से खेला जाएगा।


टॉस जीता देहरादून ने, लेकिन बल्लेबाजों ने किया निराश

देहरादून वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन शुरुआत में नैनीताल के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के बाद भी वॉरियर्स लय बरकरार नहीं रख पाए।
नैनीताल की टीम 8 रन पर ही तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। तभी शाश्वत डंगवाल और दीक्षांशु मैदान पर डटे रहे। दोनों ने समझदारी से पारी को संभाला और धीरे-धीरे रनगति बढ़ाई।


शाश्वत-दीक्षांशु की शतकीय साझेदारी से बदला मैच का रूख

दोनों बल्लेबाजों के बीच 139 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने मैच का रूख ही पलट दिया।
शाश्वत ने 60 गेंदों पर 90 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं दीक्षांशु ने 32 गेंदों में 50 रनों की तेज़ पारी खेली।
अंतिम ओवरों में सौरव रावत ने भी 30 रनों की तेज पारी खेली, जिससे नैनीताल ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।


देहरादून की ओर से नवीन सिंह का जलवा, लेकिन नहीं मिली मदद

देहरादून के गेंदबाज नवीन कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। रक्षित ने दो और हर्ष तथा देवेंद्र ने एक-एक विकेट लिया।
हालांकि बल्लेबाजी में देहरादून टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती रही। कप्तान युवराज चौधरी 5 रन पर ही बोल्ड हो गए। शंकर रावत और हर्ष राणा भी कुछ खास नहीं कर सके।
समर्थ सेमवाल ने 58 रनों की बहादुरी भरी पारी खेली, जबकि रक्षित ने 22 रन बनाए, लेकिन टीम 168 रन तक ही पहुंच सकी।


मैच के हीरो शाश्वत बोले – विकेट मुश्किल था, टिके रहने की थी योजना

मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए शाश्वत डंगवाल रावत ने कहा,

“शुरुआत में विकेट थोड़ा टफ था, गेंद घूम रही थी। हमारी प्लानिंग थी कि बिना विकेट गंवाए टिके रहें और लंबी साझेदारी करें। उसी रणनीति पर डटा रहा और टीम को जीत दिलाने में सफल हुआ।”


शिक्षक परिवार से आते हैं शाश्वत, क्रिकेट को बनाया जुनून

टिहरी जिले से ताल्लुक रखने वाले शाश्वत डंगवाल का सफर प्रेरणादायक है।
उन्होंने बताया कि उनके घर में ज्यादातर लोग टीचिंग प्रोफेशन से जुड़े हैं और पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाती है।
लेकिन शाश्वत ने 11 साल की उम्र में ही ठान लिया था कि उन्हें क्रिकेट खेलना है।
उन्होंने कहा,

“घर में पढ़ाई का माहौल था, लेकिन मुझे क्रिकेट खेलने में मजा आता था। मैंने जिद करके मैदान चुना और अब हर मैच को दिल से इंजॉय करता हूं।”

आज होगा महामुकाबला – नैनीताल बनाम हरिद्वार

अब सबकी निगाहें आज होने वाले फाइनल मुकाबले पर हैं।
नैनीताल टाइगर्स की टीम आत्मविश्वास से लबरेज है, जबकि हरिद्वार टीम इस बार पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद रखती है।
फाइनल के बाद क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा फतेही, रैपर बादशाह और उत्तराखंड के पांडवाज ग्रुप परफॉर्म करेंगे, जिससे देहरादून की शाम और भी रंगीन होने वाली है।

स्थान: राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
 समय: दोपहर 3:30 बजे से (फाइनल मुकाबला)
 क्लोजिंग सेरेमनी: रात 8 बजे से

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html