नैनीताल: नशे में धुत अधिकारी की तेज रफ्तार कार ने तीन छात्राओं को रौंदा, माही की मौत,
सहायक खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन आगे जाकर उसकी कार गुरड़ी नाले के पास पहाड़ी से टकरा गई.. नहीं तो और भी बड़े हादसे की आशंका थी।
नैनीताल: नैनीताल जिले में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। उत्तरायणी मेला देखकर घर लौट रहीं तीन मासूम छात्राओं को एक नशे में धुत सहायक खंड विकास अधिकारी ने अपनी तेज रफ्तार कार से रौंद दिया। इस हादसे में 14 साल की माही बोहरा की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और सहेली जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। पुलिस ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
Drunk officer’s speeding car killed Mahi
माही बोहरा, उसकी बहन कनक बोहरा (17), और सहेली ममता भंडारी (15) सोमवार शाम को पैदल घर लौट रही थीं। रामदत्त बीआरसी के पास अचानक तेज रफ्तार से आती कार ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।
टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश
कार चला रहे सहायक खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन एक किलोमीटर आगे जाकर उसकी कार गुरड़ी नाले के पास पहाड़ी से टकरा गई। अगर कार पहाड़ी से नहीं टकराती, तो और भी बड़े हादसे की आशंका थी। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। माही की हालत बेहद नाजुक थी और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। कनक और ममता को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आरोपी के नशे में धुत होने की पुष्टि
पुलिस ने आरोपी अधिकारी भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। आरोपी हल्द्वानी का रहने वाला है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोग गुस्से में हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।