अल्मोड़ा में रहस्यमयी मौत: सड़क किनारे खड़ी यूपी नंबर पिकअप से मिले दो शव, इलाके में फैली सनसनी

अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़ी एक यूपी नंबर की पिकअप वाहन के अंदर दो लोगों के शव मिलने की सूचना सामने आई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और तरह–तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में पंजीकृत बताया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क किनारे काफी समय से खड़े वाहन के भीतर संदिग्ध हालत में दो लोगों को पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही भिकियासैंण पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने बताया कि भिकियासैंण से करीब 5 किलोमीटर दूर जैनल क्षेत्र में पिकअप वाहन संख्या UP20 CT 0048 दिनभर से खड़ी थी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह वाहन रविवार रात करीब 3 बजे से उसी स्थान पर खड़ा हुआ था।

सोमवार शाम लगभग 6:30 बजे जब कुछ ग्रामीणों ने वाहन के पास जाकर झांककर देखा तो दोनों युवक केबिन के अंदर बेहोशी की हालत में पड़े हुए नजर आए। आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने बिना देरी किए 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिकियासैंण पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पिकअप के केबिन से दो कट्टे गेहूं भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा दोनों मृतकों की तलाशी लेने पर उनकी जेब से करीब ₹52 हजार नकद मिले हैं। मौके से एक पहचान पत्र भी मिला है, जिसमें नाम अलाउद्दीन पुत्र जमालउद्दीन, निवासी थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) दर्ज है। दोनों मृतकों की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पिकअप वाहन बिजनौर (यूपी) के किसी व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है, जिसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और वाहन को भी सीज कर दिया गया है।

एसएसपी अल्मोड़ा के अनुसार, मौत के कारणों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। सभी पहलुओं—जहरखुरानी, दम घुटना, बीमारी या किसी आपराधिक घटना—को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

घटना के बाद से क्षेत्र में भय और जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है। पुलिस का दावा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html