बगड़गांव में झूला पुल की घोषणा से ग्रामीणों खुशी जताई
बगड़गांव में झूला पुल की घोषणा से ग्रामीणों खुशी जताई
रानीखेत। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन आशीर्वाद रैली के तहत अल्मोड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न विधान सभाओं में विकास कार्यों की घोषणा की। द्वाराहाट विधान सभा में भी कई घोषणाए की गई है। नौलाकोट से बगड़ गांव जाने वाले मार्ग में गगास नदी में झूला पुल बनाएं जाने की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। गांव के योगेश तिवारी इसके लिए कई समय से प्रयासरत थे। आज कई समय बाद उनकी मुराद पूरी हुई।