माहेश्वरी फिल्म के बैनर तले बनी उत्तराखंडी फिल्म “खैरी का दिन”

माहेश्वरी फिल्म के बैनर तले बनी उत्तराखंडी फिल्म “खैरी का दिन”
कल लगने जा रही है फिल्म देहरादून सिल्वर सिटी मॉल में i
खैरी का दिन एक पारिवारिक उत्तराखंडी फिल्म है जो एक परिवार के
रिश्तो के उतार चढ़ाओ को दर्शाती है

डोईवाला संजय राठौर

उत्तराखंडी फीचर फिल्म खैरी का दिन कोटद्वार में अपार सफलता के बाद 10 जून से देहरादून के सिल्वर सिटी मॉल में 10:30 बजे से लगने जा रही है

डायरेक्टर अभिनेता अशोक चौहान ने बताया कि जिस प्रकार से कोटद्वार की जनता ने फिल्म को बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है।और फिल्म को सफल बनाया देहरादून की जनता से भी उम्मीद करतें हैं किआप सब लोग भी अपने शहर में इस फिल्म को देखकर सफल बनाएंगे. फिल्म माहेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले बनी डी एस पंवार कॄत है फिल्म के निर्माता/निर्देशक आप सभी के पसंदीदा नायक उत्तराखंड के सुप्रसिद्ब अभिनेता अशोक चौहान (आशु) हैं

जो कि इससे पूर्व भी बटोई, जुन्याली रात, जन्मो कु साथ,गंगा का मैती,साथ फेरों का साथों बचन और औंसी की रात जैसी सफल फिल्मों का निर्माण व निर्देशन कर चुके हैं।सह निर्माता रोशन उपाध्याय,सह निदेशक जयदेव, कुलदीप देवली व बसंत घिल्डियाल हैं एडिटर अरुण नेगी,कैमरा युवी नेगी,नॄत्य अरविंद नेगी, संगीत अमित वी कपूर और स्वर दिया है मीना राणा ,गजेंद्र राणा, जितेंद्र पवार ,प्रियंका पवार ,मंजू सुंद्रियाल, राकेश राज,वीरेंद्र राजपूत, सूर्यपाल श्रीवाण, धूम सिंह रावत। जबकि मुख्य भूमिका निभाई है राजेश मालगुडी, गीता उनियाल, पुरुषोत्तम जेठूडी,पूजा काला,रणवीर चौहान, शिवांगी देवली,रमेश रावत, राजेश नौगई,नवल सेमवाल, धर्मेंद्र चौहान,रवि मंमगाई,गोकुल पवार, इंदु भट्ट,सतेश्वरी भट, रीता भंडारी, विक्रम बिष्ट और बाल कलाकार प्रज्वल मंमगाई,आयुष मंमगाई,गरिमा बलौदी।

khairi-ka-dinkhairi-ka-din

मेहमान कलाकार कुलदीप भंडारी, कैलाशी भंडारी, संयोगिता ध्यानीऔर राजेंद्र सिंह नेगी। इस फिल्म के दृश्य उत्तराखंड के कई इलाकों में फिल्माया गया है जिसमें टिहरी झील,चंबा,मसूरी, रॉबर्स केव, तुलाज इंस्टीट्यूट,सोशल बलूनी स्कूल,एरोडृन रेस्टोरेंट,ऋषिकेश और ग्राम ढ़नकुर पट्टी सितोंस्यूं कोट ब्लाॅक पौड़ी गढ़वाल। दोस्तों फिल्म पारिवारिक है संयुक्त परिवार का संदेश देती है फिल्म के माध्यम से शिक्षा विभाग को यह संदेश भी जाता है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में लोकल हिरोज (माधव भंडारी,तीलू रौतेली ,गब्बर सिंह,दरमियान सिंह इत्यादि ) के बारे में भी पाठ्यक्रम होना चाहिए । कहानी हमारी आपकी सबकी है इस लिए एक बार देखने जरूर जाए

Leave A Reply

Your email address will not be published.