एंटी करप्शन का तहसील डोईवाला में छापा 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए कानूनगो गिरफ्तार

एंटी करप्शन का तहसील डोईवाला में छापा
10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए कानूनगो गिरफ्तार
इस कार्रवाई से तहसील में मचा हड़कंप

डोईवाला संजय राठौर —   प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जून को शिकायतकर्ता द्वारा देहरादून के टोल फ्री नंबर 1064 पर कानूनगो मोतीलाल द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत दर्ज कराई गई थी और शिकायतकर्ता की माता द्वारा 2 भूखंडों को कृषि भूमि से अकृषि भूमि घोषित कराने के लिए धारा 143 के तहत प्रार्थना पत्र दिया था और शिकायतकर्ता द्वारा कई बार कानूनगो मोतीलाल से मुलाकात भी की लेकिन कानूनगो ने प्रति फाइल ₹5000 रिश्वत की मांग की वही आज मामला सही पाए जाने पर सतर्कता विभाग द्वारा टीम का गठन किया गया और बुधवार को आरोपी मोतीलाल पुत्र सिकल चंद न्यू शिव मार्केट शास्त्री नगर ज्वालापुर हरिद्वार को आज 10 हजार की रिश्वत लेते हुए सतर्कता टीम ने डोईवाला तहसील से गिरफ्तार कर लिया
इस टीम में निरीक्षक तुषार बोरा, मनोज रावत ,मनोज शर्मा ,विभा वर्मा,गोपाल सिंह, नितिन
इखलाक के द्वारा तहसील डोईवाला मेंआरोपी कानूनगो को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है
पुलिस अधीक्षक सतर्कता देहरादून रेनू लोहनी द्वारा बताया गया कि किसी भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई हो तो किसी भी कार्य हेतु रिश्वत लेने की मांग की जा रही हो तो 1064 पर अपनी शिकायत दर्ज करा दें

Leave A Reply

Your email address will not be published.