केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा में बेचैनी, कांग्रेस ने ली चुटकी।
देहरादून 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे दलों के नेता व कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए लेकिन अब बढ़ा हुआ कुनबा कहीं न कहीं भाजपा के गले की फांस बनता नजर आ रहा है । दरअसल 20 नवंबर को केदारनाथ में उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों की होड़ लगी हुई है लेकिन इस बीच केदारनाथ सीट से दो बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव हार चुके कुलदीप सिंह रावत के तेवरों से भाजपा में बेचैनी है।
लोस चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो चुके कुलदीप उपचुनाव में टिकट न मिलने पर बड़ा कदम उठा सकते हैं।उनके सोशल मीडिया पर चल रहे इंटरव्यू तो यही संकेत दे रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस चुटकी ले रही है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि हकीकत यही है कि भारतीय जनता पार्टी में काफी असंतोष है । उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक शैल रानी रावत की बेटी तैयारी कर रही हैं , कुलदीप रावत तैयारी कर रहे हैं ,आशा नौटियाल व अन्य दावेदार तैयारी कर हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी में नाराजगी भी है कि लोकसभा के वक्त लोगों को झूठ बोलकर पार्टी में सम्मिलित किया गया सपने दिखाए गए की आगे आपको मौका मिलेगा जो अब निकल कर बाहर आ रहा है। माहरा ने कहा कांग्रेस मुक्त भारत कहते कहते भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस युक्त पार्टी हो गई है।