Kedarnath: उपचुनावों से पहले केदारघाटी को 48.36 करोड़, CM धामी की सौगात से पूरे होंगे ये अधूरे काम
उपचुनाव की तारीख नजदीक आने से पहले धामी सरकार ने केदारनाथ की जनता को कई बड़ी योजनाओं का लाभ देने की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है।
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव नवंबर में होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर धामी सरकार ने केदारघाटी की जनता के लिए विकासकार्यों हेतु 48.36 करोड़ का बजट जारी कर दिया है।
₹48.36 Crore Released by Dhami Govt. Before Kedarnath By-Election
मुख्यमंत्री के आदेश पर जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ विकासखंड में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूड़ी मोटर मार्ग के 8.5 किलोमीटर के सुधार के लिए 4 करोड़ 71 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। 31 जुलाई को केदार घाटी में आई भारी बारिश से केदारनाथ धाम के पैदल यात्रा मार्ग और सड़क मार्ग को हुए नुकसान के लिए कुल 48.36 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है। अगस्त्यमुनि के गढ़ी से धर्तोलिया मोटर मार्ग के 4.5 किलोमीटर के सुधार के लिए भी 3 करोड़ 68 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सीएम धामी ने तल्ला नागपुर घाटी में कांडई जगतोली मोटर मार्ग के मिसिंग लिंक को जोड़ने का कार्य भी शुरू किया है।
विधायक के निधन के बाद सीएम धामी ने उठाया जिम्मा
विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया कि जब तक नया विधायक नहीं बनता वह स्वयं क्षेत्र का विधायक बनकर काम करेंगे। 31 जुलाई के बाद से सीएम धामी मौजूदा स्थिति की नियमित अपडेट ले रहे हैं और आपदा सचिव को निगरानी का जिम्मा सौंपा है। बारिश से केदारनाथ में पैदल यात्रा मार्ग 29 स्थानों पर और सड़क मार्ग कई जगह वाशआउट हो गया था। जिलाधिकारी के नेतृत्व में लोक निर्माण और सिंचाई विभाग विपरीत परिस्थितियों में आपदा सुरक्षा और पुनर्स्थापना कार्य कर रहे हैं। सुरक्षा और पुनर्स्थापना कार्यों के लिए 41 प्रस्ताव भेजे गए थे, जिनमें से लोक निर्माण विभाग के 29 कार्य (1934.86 लाख) और सिंचाई विभाग के 12 कार्य (2901.77 लाख) को स्वीकृति मिली है।