लच्छीवाला टोल बेरीयर पर भिड़े तीन वाहन, कर्मचारी घायल

दुर्घटना से टोल पर भी काफी नुकसान हुआ है ट्रक ड्राइवर टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। (अशोक यादव टोल संचालक)

डोईवाला

संजय राठौर
लच्छीवाला टोल बेरीयर पर भिड़े तीन वाहन, कर्मचारी घायल।

देर रात लच्छीवाला टोल बैरियर पर एक बस व दो ट्रकों की भिड़ंत के कारण टोल पर काम कर रहे एक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया। जिसको तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया गनीमत रही कि टोल पर रात को अधिक कर्मचारी नहीं थे नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

दुर्घटना से टोल पर भी काफी नुकसान हुआ है ट्रक ड्राइवर टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। (अशोक यादव टोल संचालक)

टोल प्लाजा पर एक ट्रक संख्या यूके 18 सीए 4354 अनियंत्रित होकर टोल पर खड़े एक कंटेनर से टकरा गया तथा उससे आगे खड़ी परिवहन निगम की बस से कंटेनर टकरा गया तथा कंटेनर और बस क्षतिग्रस्त हो गई तथा टोल के कर्मचारी को हल्की चोटें आई हैं टोल प्लाजा के मैनेजर की तरफ से आई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.