पुरोला मे कमल नदी का विकराल रूप डर

पुरोला मे कमल नदी का विकराल रूप डर के साये मे स्थानीय निवासी ।।                     

राज्य में हो रही लगातार भारी बारिश से नदियों के साथ गधेरों ने भी विकराल रूप धारण किया हुआ है,जिस कारण आये दिन कोई न कोई घटना घटित हो रही है। आज घटना उत्तरकाशी के पुरोला कमल नदी ने विकराल रूप ले लिया है। अचानक बढे नदी के जल स्तर से स्थानीय लोगों मे डर का भय बन गया । पुलिस एवं आपदा प्रवंधन के अधिकारियों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचा। कही सालों के गदेरे के रूप मे बहने वाले इस नदी का विकराल रूप देख कर लोगों मे डर का माहोल पैदा हो गया है। स्थानीय प्रशासन पुलिस, एवं आपदा प्रवन्धन की टीम मोके पर मोजूद है। लाल चावल के लिए फेमस कमल सिंरांई के किसानों की खेती बहने की सूचना भी प्राप्त हो रही है जानवरों को जंगल चराने ले जाते समय गधेरे में चीङ के पेङों से बने वैकल्पिक पुल से गिर कर हादसे का शिकार हो गयी।थाना बङकोट द्वारा बङकोट में व्यवस्थापित SDRF टीम को सूचना दी गयी की मोरी क्षेत्र की टोंस नदी में एक महिला डूब गई है। सूचना मिलते ही टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।टीम द्वारा लगातार गहन सर्च अभियान चलाकर व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में नदी में उतर कर उक्त शव को नदी से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक महिला का नाम मनीषा पत्नी विकेश नवासी बनूगाङ मोरी उत्तरकाशी है              

 पुरोला कमल नदी का बढ़ा जलस्तर

 लोगों में बना दहशत का माहौल

पुलिस और आपदा प्रबंधन के अधिरकारी मौजूद

 

1 Comment
  1. Pradeep says

    Nice reporting uttarakhand first news…..her Khber per nazar

Leave A Reply

Your email address will not be published.