सरकारी दफ्तरों में अफसरों-कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर पाबंदी, यहां लागू हुआ यह नियम

सरकारी दफ्तरों में अफसरों-कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर पाबंदी, यहां लागू हुआ यह नियम

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने ऐसे ड्रेस कोड पर कड़ी आपत्ति जताते हुए भविष्य में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है। कहा है कि यदि कोई कर्मचारी और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर नहीं आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पूर्व में दिए आदेश के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं। वे अपने अधिकारियों के समक्ष और बैठकों में जींस-टी शर्ट पहनकर हिस्सा ले रहे हैं, जो राजकीय कर्मचारी होने के नाते शोभायमान नहीं है। साथ ही विभाग और सरकार की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय अवधि में ड्रेस कोड का पालन करते हुए ही कार्यालय पहुंचे व जनता का काम करें। यदि कोई अधिकारी और कर्मचारी जींस, टी शर्ट पहना पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.