अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) Day 06

वरिष्ठ निजी सचिव एवं सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब की संपादक श्रीमती शारदा शर्मा एवं उनके पति श्री अनिल शर्मा भी रहे मौजूद

अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) Day 06

चैम्पियंस ट्रॉफी में आज भी खेले गये कुल 2 मैच।

पहला मैच सचिवालय ए vs सचिवालय पैंथर के बीच खेला गया।

अश्मित क्रिकेट ग्राउंड, देहरादून में आज पहला मैच सचिवालय ए एवम सचिवालय पैंथर के बीच खेला गया।

टीम पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर कुल 133 रन बनाए। प्रमोद ने 36, अंकुश ने 33 रन बनाए।सचिवालय की तरफ से गेंदबाजी में टिकराज ने 03 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए की टीम कुल 18.4 ओवरों में 89 रन पर ढेर हो गई । आशुतोष विमल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। प्रमोद और अंकुश ने 3-3 विकेट लिए।
इस तरह पैंथर ने मैच 44 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच प्रमोद को दिया गया। फाइटर ऑफ द मैच अंकुश को दिया गया।

क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिवस का दूसरा मैच सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर्स vs सचिवालय क्लासिक के बीच खेला गया।

अश्मित क्रिकेट ग्राउंड में आज का दूसरा मैच रॉयल स्ट्राइकर्स एवम क्लासिक के बीच खेला गया।

रॉयल स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। चंदन बिष्ट ने शानदार 72 और पुष्पेंद्र लटवाल ने 50 रन बनाए।

शीशपाल ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्लासिक की टीम 6 विकेट पर 174 रन ही बना सकी।

परमजीत सिंह ने 77 और नीरज गिरी ने 23 रन बनाए।

अमित रावत, पुष्पेंद्र,मुकुल और प्रदीप ने 1-1 विकेट लिए।
इस तरह रॉयल स्ट्राइकर्स ने 4 रन से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच चंदन बिष्ट को दिया गया एवम फाइटर ऑफ द मैच परमजीत सिंह को दिया गया।

इस मौक़े पर वरिष्ठ निजी सचिव एवं सचिवालय एथलेटिक्स एवं फिटनेस क्लब की संपादक श्रीमती शारदा शर्मा एवं उनके पति श्री अनिल शर्मा (जो कि सचिवालय एसबीआई बैंक में कार्यरत है) द्वारा अश्मित क्रिकेट अकादमी, देहरादून में अपनी उपस्थिति दर्ज कर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.