अंतर सचिवालय टी_20 क्रिकेट प्रतियोगिता(चैंपियंस ट्रॉफी) पंचम दिवस
पाँचवे दिन भी खेले गये शानदार 2 मैच।
अंतर सचिवालय टी_20 क्रिकेट प्रतियोगिता(चैंपियंस ट्रॉफी) पंचम दिवस
अंतर सचिवालय टी_20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) पंचम दिवस यानी आज कुल 2 मैच खेले गए।
पहला मैच सचिवालय हरिकेन vs सचिवालय सुपरकिंग्स के बीच खेला गया।
अश्मित क्रिकेट ग्राउंड, देहरादून में आज पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवम सचिवालय सुपरकिंग्स* के बीच खेला गया।
टीम हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर कुल 154 रन बनाए।
सुनील ने 33, रवि और अनुज ने 31_31 रन बनाए। सचिवालय सुपरकिंग्स की तरफ से गेंदबाजी में अमीन ने 3 और शैलेंद्र राणा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरकिंग्स की टीम कुल 20 ओवरों में 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी और हरिकेन ने मैच 10 रन से जीत लिया।
ललित ने 50 और नवीन रावत ने 42 रन बनाए। ओमीश और विनोद ने 3_3 विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच ओमीश कुमार को दिया गया। *फाइटर ऑफ द मैच नवीन रावत को दिया गया।
आज का दूसरा मैच सचिवालय लायंस vs सचिवालय डेंजर्स के बीच खेला गया।
अश्मित क्रिकेट में आज का दूसरा मैच लायंस एवम डेंजर्स के बीच खेला गया। लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 161 रन बनाए।
संदीप ने तूफानी 62 और सोमपाल ने 26 रन बनाए। राजेंद्र रतूड़ी ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेंजर्स की टीम 7 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। नूर ने 58 और अरविंद राणा ने 32 रन बनाए। प्रमोद कुमार ने 3 विकेट लिए।
इस तरह लायंस ने 4 रन से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच संदीप को दिया गया एवम फाइटर ऑफ द मैच नूर मुहम्मद को दिया गया।