रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले की गदरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू को घायल अवस्था में दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में कुल 17 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य लाभ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई तब हुई जब गदरपुर पुलिस टीम गूलरभोज क्षेत्र में रात में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पहचान होने पर पता चला कि वह वांछित अपराधी गुरबाज सिंह है जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित है।
टीम ने तुरंत उसकी घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने बिना हिचकिचाए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और जान बचाने के लिए अंधाधुंध गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घटना की जानकारी पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
गुरबाज सिंह उर्फ मानू अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए लंबे समय से कुख्यात रहा है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा, और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2019 में उसने थाना नानकमत्ता के तत्कालीन थानाध्यक्ष पर भी फायरिंग की थी, जिसके बाद से वह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
इसके अलावा गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता और उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद (मिलक खानम थाना) में भी उसके खिलाफ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गुरबाज अपने इलाके में भय उत्पन्न करने के लिए आए दिन फायरिंग करता था और खुद को बेताज बादशाह की तरह पेश करता था।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि “गदरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बेहद खतरनाक और वांछित अपराधी को पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी लंबे समय से फरार था और कई संगीन मामलों में तलाश में था। इलाज के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।”