नैनीताल के गेठिया क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों को झकझोर कर रख दिया। हल्द्वानी से गेठिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ज्योलिकोट-भवाली मार्ग पर गेठिया मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से टकरा गई। इस भयावह टक्कर में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। बताया जा रहा है कि कैंटर सड़क के किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत, रिफ्लेक्टर या पार्किंग लाइट के खड़ा था, जिससे यह हादसा हुआ।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल, हल्द्वानी पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कैंटर चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कैंटर का खड़ा होना नियमों के अनुरूप था और उस समय चालक मौजूद था या नहीं।
यह हादसा एक बार फिर से इस बात की ओर इशारा करता है कि सड़कों पर खड़े भारी वाहनों के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करना कितना ज़रूरी है, अन्यथा ऐसी घटनाएं लगातार जानलेवा बनती रहेंगी।