थराली में स्वास्थ्यकर्मी गए हड़ताल पर ,चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्थायें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज से हड़ताल पर चले गए हैं ,स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य केंद्र थराली में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी फिलहाल केवल इमरजेंसी सेवाओ के लिए अस्पताल में बने हुए हैं लेकिन हड़ताल पर गए स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी न होने की दशा में वे 9 दिसम्बर से पूरी तरह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे जिससे पूरी तरह स्वास्थ्य सेवाओं के चरमरा जाने के आसार बने हुए हैं उत्तराखंड में nhm स्वास्थ्यकर्मी एनएचएम हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे और असम की तर्ज पर 60 वर्ष तक सेवा लाभ के साथ ही आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति को समाप्त कर जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्ति प्रदान किये जाने की दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.