हर्षा भोगले ने चुनी भारत की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
हर गुजरते दिन के साथ टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख भी पास आती जा रही है। दुनियाभर की टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रही हैं। इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम भी फेवरेट बताई जा रही है। इस वर्ल्ड कप से पहले भारत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल दौरा श्रीलंका का किया जहां उन्हें टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। अब जबकि वर्ल्ड कप काफी करीब आ गया है, जाने माने कमेंटेटर हर्षा भोगले ने शो क्रिकबज लाइव के दौरान आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी।