धूमधाम से मनाया गया 10वीं गढ़वाल रायफ़ल्स का 60वा स्थापना दिवस
विक्टोरिया क्रॉस अमर शहीद गब्बर सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया गया
धूमधाम से मनाया गया 10वीं गढ़वाल रायफ़ल्स का 60वा स्थापना दिवस
आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को दसवीं गढ़वाल राइफल्स का 60 वा स्थापना दिवस कारगी चौक जेपी प्लाजा वेडिंग पॉइंट में भव्य और दिव्य रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवम विक्टोरिया क्रॉस अमर शहीद गब्बर सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
बटालियन के गौरवशाली इतिहास एवं युद्ध क्षेत्र में किए गए योगदान एवं पुरानी यादों को साझा किया गया। सन 1971 के युद्ध, श्रीनगर में काउंटर इंटरजेंसी, 1999 मे कारगिल युद्ध एवं वर्ष 2003-04 में कांगो एवं लेबनान शांति सेना के रूप में किए गए योगदान को सराहा गया।
आज कार्यक्रम में वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ब्रह्म कमल संस्कृत संगम मंच के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। मंच का संचालन राजेंद्र रतूड़ी द्वारा किया गया। रेजिंग डे के शुभ अवसर पर विभिन्न माध्यमों से बधाई संदेश प्राप्त हुए, जिसमें थल सेना अध्यक्ष एवं गढ़वाल राइफल्स करनाल ऑफ द रेजीमेंट द्वारा भी बधाई संदेश प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष श्री एन डी बसलियाल एवं महासचिव राजेंद्र रतूङी ने रेजिंग डे में सम्मिलित हुए सभी अधिकारी गणों एवं मातृशक्ति एवं बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जीएस उत्पल, ब्रिगेडियर शिवेंद्र सिंह,अध्यक्ष कैप्टन एन डी बसलियाल, महासचिव राजेन्द्र रतूड़ी, कैप्टन सच्चिदानंद थपलियाल, सचिव धीरेंद्र सिंह बिंगवाल, हवलदार कमल सिंह, सूबेदार दीपक सिंह ,विजेंद्र सकलानी, महेश रावत, सूबेदार दरबान सिंह आदि मौजूद थे।