गैरसैण(चमोली) :  कुर्सी पर नहीं स्टूल पर बैठकर कार्यकाल चलायेंगे यह नगर पंचायत अध्यक्ष,जानिये क्या हैं वजह ?

गैरसैण (चमोली) में हाल ही में हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सिंह भंडारी ने एक अनोखा और चौंकाने वाला कदम उठाया है। गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद भंडारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष की पारंपरिक कुर्सी पर न बैठकर उसके पास एक साधारण स्टूल पर बैठकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस कदम ने न केवल नगर पंचायत के कर्मचारियों, बल्कि पूरे नगर के निवासियों को हैरान कर दिया।

मोहन सिंह भंडारी ने अपनी इस कार्रवाई के पीछे एक खास कारण बताया। उन्होंने कहा कि वह तब तक नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक गैरसैण तहसील में स्थाई एसडीएम (एसडीएम) की नियुक्ति नहीं हो जाती। उनका कहना था कि यह कदम उन्होंने इसलिए उठाया है ताकि वह अपनी विरोध की आवाज को सही ढंग से उठा सकें और प्रशासन को एक सख्त संदेश दे सकें कि जब तक स्थानीय प्रशासन में सुधार नहीं होता, तब तक वह सामान्य और सुविधाहीन स्थिति में ही कार्य करेंगे।

मोहन सिंह भंडारी ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बैनर तले गैरसैण नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता। इससे पहले वह उत्तराखंड एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में युवा कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। भंडारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भाजपा प्रत्याशी और पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी की बहू ममता नेगी को हराकर जीता।

भंडारी का यह कदम इस तथ्य को उजागर करता है कि वे केवल एक पदाधिकारी नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नेता हैं जो स्थानीय प्रशासन की कमजोरियों के खिलाफ संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Corona Live Updates