सिपेट संस्थान में गेल इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के अंतर्गत प्रायोजित नि:शुल्क आवासीय तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

संजय राठौर डोईवाला
सिपेट संस्थान में गेल इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के अंतर्गत प्रायोजित नि:शुल्क आवासीय तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्लास्टिक प्रोडक्ट – मैन्युफेक्चरिंग ऑपरेटर पाठ्यक्रम का दो दिवसीय असेसमेंट (मूल्यांकन) 15. जून 2022-16. जून 2022 तक सफल आयोजित हुआ |


सिपेट संस्थान,डोईवाला,देहरादून गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रायोजित नि:शुल्क आवासीय तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम प्लास्टिक प्रोडक्ट – मैन्युफेक्चरिंग ऑपरेटर पाठ्यक्रम में अध्यनरत 30 छात्रों ने दो दिवसीय असेसमेंट (मूल्यांकन) दो दिनों तक प्रतिभाग किया|


आज सिपेट :सी.एस.टी.एस संस्थान के उप-निदेशक एवं प्रभारी महोदय जी श्री अभिषेक राजवंश के हाथों से मूल्यांकन में सफल छात्रों को पाठ्यक्रम प्रमाण – पत्र वितरित किया गया |

श्री राजवंश छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने तथा सफल होने के मूलमंत्र बताये | प्रमाण – पत्र वितरण समारोह में संस्थान के VTC प्रभारी श्री पंकज फुलारा , टेस्टिंग प्रभारी श्री साईंराज आदित्य वर्मा , लेखाधिकारी सह प्रशाशन प्रभारी श्री राजेंद्र पाण्डेय , कोर्स समन्वयक श्री बलवीर शर्मा , श्री अमोल चावके रत्नेश एवं समीर पूरी आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.