डोईवाला – बारिश शुरू होते ही धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए देहरादून वन प्रभाग लगाएगा अस्सी हजार पौधेi

डोईवाला
बारिश शुरू होते ही धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए देहरादून वन प्रभाग लगाएगा अस्सी हजार पौधेi

देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत थानों रेंज में विभाग द्वारा तलाई, इठारना, भोपाल पानी कालूवाला, मानकी, के ग्रामीणों को फलदार पौधो का वितरण कर वृक्षारोपण किया गया। अकेले गडुल छेत्र में बीस हजार पौधो का रोपण किया गया ..विभाग द्वारा ग्रामीणों को वन महोत्सव की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों को पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

वन क्षेत्राधिकारी एन एल डोभाल ने कहा की वन महोत्सव के अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र में फलदार पौधो का वितरण किया जा रहा है। कहा इंसान को यदि इस धरती पर जीवित रहना है तो उसे सांस लेने की जरूरत है। यदि आक्सीजन नहीं होगी तो हम जीवित भी नहीं रह पाएंगे। जिस तरह से रहना, खाना, पीना व सोना जरूरी है, वैसे ही आक्सीजन भी अति आवश्यक है। आक्सीजन लेने का एकमात्र जरिया पेड-पौधे हैं। उन्होंने कहा कि यदि पेड-पौधे नहीं होंगे तो हम आक्सीजन नहीं ले सकते । जिंदगी का पर्याय ही वृक्ष हैं। ऐसे में लोगों को पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.