देहरादून में यूपी निवासी गैंगस्टर के साथ मुठभेड़, कुख्यात बदमाश शहनवाज घायल
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस और एक कुख्यात गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की कार्रवाई के दौरान गैंगस्टर शहनवाज को गोली लगी। यह मुठभेड़ सोमवार को उस समय हुई, जब पुलिस ने शहनवाज को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी। इस दौरान देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) स्वयं मौके पर मौजूद थे और पुलिस की कार्रवाई की निगरानी कर रहे थे।
शहनवाज पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई संगीन अपराधों का आरोप है, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और गौकशी जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, शहनवाज एक बहुत ही खतरनाक अपराधी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। मुठभेड़ में घायल होने के बाद शहनवाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें राज्यभर में कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। SSP ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ और सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।