देहरादून के सभी मंडलों में राष्ट्रपति पद पर द्रौपदी मुर्मू के विजयी होने पर मिष्ठान वितरण, आतिशबाजी व अन्य कार्यक्रमों के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

संजय राठौर डोईवाला
देहरादून-  डोईवाला माजरी मंडल में बोक्सा जनजाति समाज के बीच पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोंला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भाजपा के शासनकाल में ही संभव है जब आदिवासी समाज की एक महिला को राष्ट्रपति बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है उसकी कथनी करनी में कोई अंतर नही है।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज, अनुसूचित जनजाति मंडल अध्यक्ष लाडी मेहरा जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत कर्मवीर सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए ।
भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ों अनुसूचित जाति समाज के लोग उपस्थित थे

हमारे लिए बहुत ही गौरव का विषय है की भाजपा ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया है।एक दूसरे को मिठाई बांटकर मनाया जश्न
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर किया देश की नव निर्वाचित राष्ट्रपति का स्वागत
देश की 15वीं और देश की पहली महिला आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनी एनडीए की उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी i


डोईवाला के भाजपा कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर आतिश बाजी कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर देश की 15 वी आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डाईवाला की जनता ने धन्यवाद कर उनका आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पद के लिए एक ऐसी आदिवासी महिला को उम्मीदवार के रूप में उतारा जिससे छोटे तबके को सम्मान की दृष्टि से पूरा देश देखेगा इससे पहले भी राष्ट्रपति पद पर श्री रामनाथ कोविंद थे बड़े नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जीत की दी बधाई।


मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, मीडिया प्रभारी सुरेश सैनी, नितिन बड़थ्वाल, पंकज शर्मा, संजीव लोधी, राकेश लोधी,रोहित छेत्री, पंकज बहुगुणा, सुंदर लोधी, सोनू गोयल, प्रकाश कोठारी, चंद्रभान सिंह पाल, ईश्वर अग्रवाल, अनुज जोशी, पूर्व प्रधान रामकिशन, सभासद संदीप नेगी, सभासद अमित कुमार, सभासद हिमांशु राणा, ममता न्याल, माया अधिकारी, सुषमा चौधरी, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन कोमल कनौजिया आदि मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.