मोहित वर्मा ( बाबा) को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
डोईवाला
संजय राठौर
मोहित वर्मा ( बाबा) को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
हिलींग ट्रीटमेंट एंड ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर विरेंद्र सिंह राठी और डॉ रंजीत कुमार द्वारा एक यूनिवर्सिटी से समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पीएचडी यानी डॉक्टरेट की उपाधि देकर मोहित वर्मा को सम्मान के साथ प्रदान की|
क्या है हीलिंग एनर्जी आइए बताते हैं आपको~~
हीलिंग एनर्जी एक पारंपरिक थेरेपी है, जो आपके मन, शरीर और आत्मा को ऊर्जा प्रवाह को बनाए रखने और तन-मन को शांत करती है। यह शरीर के सभी पहलुओं को संतुलित करके मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक फायदे प्रदान करती है। बहुत से लोग मानसिक बीमारियों और दर्द के इलाज के लिए इन एनर्जी हीलिंग थेरेपी का अभ्यास भी करते हैं।
फिर से ध्वनि या स्वस्थ बनाने या बनने की प्रक्रियाप्राकृतिक प्रक्रिया जिसके द्वारा शरीर स्वयं की मरम्मत करता हैठी क होना ,फिर से स्वस्थ हो जाना या आत्मविश्वास
के लिए एक इलाज प्रदान करते हैं, फिर से स्वस्थ बनाते हैं,
इलाज या स्वास्थ्य को बहाल करने की प्रवृत्ति फिर से ध्वनि या स्वस्थ बनाने या बनने की प्रक्रिया।
प्राकृतिक प्रक्रिया जिसके द्वारा शरीर स्वयं की मरम्मत करता है के लिए एक इलाज प्रदान करते हैं, फिर से स्वस्थ बनाते है!
मोहित बाबा को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने वाले विरेंद्र राठी ने
कहा की
बाबा मोहित वर्मा पिछले कई वर्षों से जनता की निस्वार्थ व निःशुल्क सेवा कर रहे है, तथा रोजाना दरबार मे आने वाले अस्वस्थ लोगों का इलाज कर रहे हैं जो लगभग स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं
उनके दरबार मे न सिर्फ आसपास के लोग बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों के साथ देश भर के विभिन्न राज्यों से व टेलीविजन जगत के अभिनेता लोगों के साथ अब विदेशो से लोग आने लगे हैं।