समूह की महिलाएं करेंगी जागरूक नगर पालिका में होगी स्वच्छता प्रहरी नियुक्त

डोईवाला
संजय राठौर
समूह की महिलाएं करेंगी जागरूक
नगर पालिका में होगी स्वच्छता प्रहरी नियुक्त
स्वच्छता प्रहरी की देख रेख में होंगे डोईवाला के वार्ड स्वच्छ
नगर पालिका परिषद डोईवाला ने महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ एक बैठक की जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी गई जिसके तहत बताया गया कि किस प्रकार घरों में ही कूड़े का सोर्स सेग्रिगेशन कार्य किया जा सकता है।

महिला स्वयं सहायता समूह की मदद से पालिका द्वारा घर में ही कूड़े का सोर्स सेग्रिगेशन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में स्वच्छता प्रहरी नियुक्त किए जाएंगे जोकि वार्ड में गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखेगा और उनकी शिकायत पर नगर पालिका द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वार्डो में पालिका, महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्वच्छता प्रहरी की सहायता से सफाई कार्य हेतु श्रमदान भी किया जाएगा तथा पालिका द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रमदान में नगर के सभ्रांत नागरिकों, युवा संघटनो, विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्ग से श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अहवान किया जाएगा। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को एनयूएलएम योजना के विषय में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई बैठक में सफाई निरीक्षक श्री सचिन रावत, हिमाद्री स्वयं सहायता समूह से बबली, देविका स्वयं सहायता समूह से अंजली भंडारी, जागृति स्वयं सहायता समूह से देवेश्वरी, संध्या स्वयं सहायता समूह से कोमल देवी, वैभव लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से निर्मला देवी एवम सखी स्वयं सहायता समूह से नीलम नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.