DM कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में..

 

पिथौरागढ़ कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में दिखे जिला अधिकारी आशीष चौहान

एंकर जिलाधिकारी ने मड़गल स्थित निर्माणाधीन नन्हीं परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज भवन का स्थलीय निरीक्षण किया गया, वहा निर्माणाधीन बिल्डिंग की हालत चोकानेवाली वाली थी अभी बिल्डिंग का कार्य पूरा भी नहीं हुआ था और बिल्डिंग पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो गई है बिल्डिंग का प्लास्टर निकालने लगा हैं बिल्डिंग में जल भराव हो कि स्थिति है यह कार्य निर्माण कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम द्वारा वर्ष 2014 से किया जा रहा है, स्थल पर निर्माण कार्य की *अत्यधिक धीमी प्रगति तथा निर्मित कार्य की खराब दुर्दशा पर अत्यधिक नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यो की जांच आदि के सम्बंध में एक जांच कमेटी का गठन किया गया जिनमें मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष, अधीक्षण अभियंता लोकनिर्माण विभाग,भू वैज्ञानिक, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को सदस्य बनाया गया है जिनके द्वारा एक सप्ताह  के भीतर  स्वीकृत प्राकलन के अनुसार अब तक किए गए कार्यों की गुणवत्ता, भवन हेतु निर्धारित ब्लॉक,पेयजल, विद्युत, नेट कनेक्टिविटी, रिटेनिंग वाल,पार्किंग स्थल,,स्ट्रीट लाइट,सड़क मार्ग निर्माण की गहनता से जांच करते हुए निर्माणाधीन भवन का कार्य भू गर्भीय मानकानुसार के संबंध में भी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.