दिलाराम चौक बनेगा देहरादून की सांस्कृतिक पहचान, सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में

देहरादून।
जिला प्रशासन देहरादून द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को सुव्यवस्थित, सुंदर एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी के व्यस्ततम मार्ग राजपुर रोड स्थित दिलाराम चौक का सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य अब अंतिम चरण में पहुँच चुका है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर विधिवत रूप से जनमानस को समर्पित किया जाएगा।

जिलाधिकारी सविन बंसल के मार्गदर्शन और निर्देशन में शहर के प्रमुख चौराहों के पुनर्विकास की एक सुनियोजित कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। दिलाराम चौक को इस प्रकार विकसित किया गया है कि यह केवल एक यातायात चौराहा न रहकर उत्तराखण्ड की पौराणिक संस्कृति, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक स्थल बन सके।

संस्कृति और सौंदर्य का अनूठा संगम

दिलाराम चौक के सौंदर्यीकरण में उत्तराखण्ड की लोक कला, पारंपरिक प्रतीकों और सांस्कृतिक तत्वों को विशेष रूप से शामिल किया गया है। इससे यहाँ आने वाले स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान की सजीव झलक मिलेगी। प्रशासन का प्रयास है कि शहर के सार्वजनिक स्थल केवल उपयोगिता तक सीमित न रहें, बल्कि वे शहर की पहचान और गौरव का माध्यम भी बनें।

यातायात सुगमता के साथ शहरी सौंदर्य पर विशेष ध्यान

सौंदर्यीकरण कार्य के साथ-साथ दिलाराम चौक पर यातायात व्यवस्था को भी अधिक सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाया गया है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को सुगम आवागमन की सुविधा मिले। बेहतर लेआउट, सौंदर्यपरक संरचनाएँ और व्यवस्थित डिजाइन से यह चौराहा शहर के सौंदर्य को नई ऊँचाई प्रदान करेगा।

पहले ही मिल चुकी है जनता की सराहना

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा इससे पूर्व कुठालगेट और साईं मंदिर तिराहा का भी सफलतापूर्वक सुधारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कर उन्हें जनमानस को समर्पित किया जा चुका है। इन स्थलों को नागरिकों और पर्यटकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, जिससे प्रशासन के प्रयासों को बल मिला है।

आगे भी जारी रहेगा शहर के सौंदर्यीकरण का अभियान

जिला प्रशासन देहरादून की योजना है कि भविष्य में भी शहर के अन्य प्रमुख चौराहों, तिराहों और सार्वजनिक स्थलों को इसी प्रकार सुव्यवस्थित, आकर्षक और सांस्कृतिक पहचान से युक्त स्वरूप प्रदान किया जाए। इसका उद्देश्य नागरिकों को बेहतर शहरी अनुभव उपलब्ध कराना, पर्यटन को बढ़ावा देना और देहरादून को एक सुंदर, सुव्यवस्थित और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर के रूप में स्थापित करना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html