धराली आपदा: सेना के जवान का शव बरामद

उत्तरकाशी। धराली आपदा के 14 दिन बाद रेस्क्यू टीमों को एक और सफलता हाथ लगी है। सोमवार को हर्षिल से करीब तीन किलोमीटर आगे एक शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान सेना के जवान के रूप में की जा रही है। शव झाला के पास नदी किनारे मिला। इस तरह धराली–हर्षिल आपदा में अब तक दो शव बरामद हो चुके हैं।

गौरतलब है कि 5 अगस्त को खीरगंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने और भारी मलबा आने से धराली क्षेत्र में तबाही मची थी। इस आपदा में कई होटल, घर और लोग मलबे में दब गए थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च एवं रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।

एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला ने बताया कि रेस्क्यू में आधुनिक तकनीक ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (GPR) का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस उपकरण की मदद से करीब 40 मीटर तक दबे हुए तत्वों का पता लगाया जा सकता है। जीपीआर से मिली तस्वीरों में संकेत मिले हैं कि धराली में आठ से दस फीट नीचे होटल और लोग दबे हो सकते हैं। इन्हीं संकेतों के आधार पर मलबे में खुदाई की जा रही है।

अब तक की रेस्क्यू प्रक्रिया में दो खच्चरों और एक गाय के शव भी बरामद किए जा चुके हैं। प्रभावित क्षेत्र को चार सेक्टरों में बांटकर तलाश अभियान चल रहा है। इनमें से दो सेक्टरों में एनडीआरएफ और दो सेक्टरों में एसडीआरएफ टीमें काम कर रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आपदा के इतने दिनों बाद भी लापता लोगों के परिजनों को इंतजार है कि शायद मलबे में दबे उनके अपने सुरक्षित मिल जाएं, हालांकि लगातार निकल रहे शव उम्मीदों को तोड़ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.