धराली आपदा: 35 साल बाद मिले 24 दोस्त लापता, महाराष्ट्र के 149 पर्यटक फंसे

35 साल बाद मिले 24 स्कूल के दोस्त उत्तरकाशी आपदा में लापता, धराली की घटना के बाद कोई सुराग नहीं

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन कई लापता लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमें लगातार मलबा हटाने और फंसे लोगों को खोजने में जुटी हैं, लेकिन खराब मौसम और रास्तों की दुर्गम स्थिति राहत कार्य में बड़ी बाधा बनी हुई है। अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।

इन लापता लोगों में महाराष्ट्र से आए 24 दोस्तों का एक समूह भी शामिल है, जिनकी कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। ये सभी दोस्त पुणे के पास मंचर इलाके के ‘आवासी खुर्द’ गांव के एक ही स्कूल में 1990 में दसवीं कक्षा में साथ पढ़ते थे। पढ़ाई के बाद सभी अपने-अपने रास्ते चले गए और करीब 35 साल बाद दोबारा मिलने का फैसला किया। इस मुलाकात को खास बनाने के लिए उन्होंने साथ मिलकर चारधाम यात्रा का कार्यक्रम बनाया।

एक अगस्त को यह ग्रुप पुणे से रवाना हुआ और 12 अगस्त को दिल्ली होते हुए वापस लौटने का प्लान था। लेकिन गंगोत्री से लगभग 10 किलोमीटर पहले ही आपदा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। सोमवार शाम करीब 7 बजे इस ग्रुप के सदस्य अशोक भोर ने अपने बेटे आदित्य से फोन पर आखिरी बार बात की थी। उन्होंने बताया था कि पूरा ग्रुप भूस्खलन में फंसा हुआ है। इसके बाद से सभी से संपर्क टूट गया है, फोन स्विच ऑफ या नेटवर्क से बाहर हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड में महाराष्ट्र के कुल 149 पर्यटक फंसे हुए हैं। इनमें से 76 मुंबई के, 17 छत्रपति संभाजीनगर, 15 पुणे, 13 जलगांव, 11 नांदेड़, ठाणे, नासिक और सोलापुर से चार-चार, मालेगांव से तीन और अहिल्यानगर से एक व्यक्ति शामिल है। इनमें से करीब 75 लोगों से अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

घरवाले लगातार प्रशासन से जानकारी ले रहे हैं और सुरक्षित मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है। हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से खोजबीन की जा रही है, लेकिन मौसम की चुनौती और क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण टीमों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद राहत दल पूरी जी-जान से लापता लोगों को ढूंढ़ने और फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकालने में लगे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6