टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईटी का स्वरूप देने की मांग, सीएम धामी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

देहरादून। उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज (टीएचडीसी) को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का स्वरूप देने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पत्र लिखकर राज्य की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता से अवगत कराया है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में देश के प्रत्येक राज्य में केवल एक ही कार्यात्मक आईआईटी है। उत्तराखंड में पहले से आईआईटी रुड़की संचालित है और वर्तमान नीति के अनुसार किसी राज्य में एक से अधिक नए आईआईटी की स्थापना या किसी अन्य संस्थान को पूर्ण आईआईटी में परिवर्तित करने का कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में 30 जून 2023 को भी इस विषय में केंद्र सरकार को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद में स्थित टीएचडीसी परियोजना के व्यापक स्वरूप को देखते हुए यह क्षेत्र पर्यटन, ऊर्जा और अधोसंरचना विकास की दृष्टि से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निरंतर प्रगति कर रहा है।

उन्होंने पत्र में कहा कि इस हिमालयी क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज का सफल संचालन किया जा रहा है। यदि इस संस्थान को उच्च स्तर का शैक्षणिक दर्जा प्रदान किया जाता है, तो इससे न केवल स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में तकनीकी शिक्षा के विस्तार को भी बल मिलेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि भारत सरकार की वर्तमान नीति के अंतर्गत एक राज्य में एक से अधिक आईआईटी स्थापित करने का प्रावधान न होने की स्थिति में, देशहित में नई पहल करते हुए आईआईटी रुड़की के हिल कैंपस के रूप में टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज, टिहरी को संचालित किए जाने पर विचार किया जाए।

उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र का शैक्षिक, तकनीकी और सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा तथा उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों को उच्च तकनीकी शिक्षा के राष्ट्रीय मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html