अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024, Day -10

अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता सचिवालय कप 2024, Day -10


आज कुल 02 मैच खेले गए, महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच सीएमओ किंग्स 11 एवं सहकारिता विभाग के बीच खेला गया।

सीएमओ किंग्स 11 ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। सलाउद्दीन खान ने 37 और सुनील पंवार ने 31 रन बनाए।

जवाब में सहकारिता विभाग 131 रनों पर ऑल आउट हो गई। महिपाल सिंह बिष्ट ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। विकास, अमरदीप, सोहैल, श्यामपाल और सलाउद्दीन ने 2_2 विकेट लिए। इस तरह सीएमओ किंग्स 11 ने मैच 26 रनों से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच सलाउद्दीन खान को दिया गया।

यहां दूसरा मैच सचिवालय डेंजर एवं यू.टी.सी.सी के बीच खेला गया। डेंजर की टीम ने पहले खेलते हुए 09 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए।

अरविंद राणा ने 53 और सुंदर सिंह ने 46 रन बनाए। राजेंद्र शाह ने 3 विकेट लिए। जवाब में यूटीसीसी की टीम 72 रन पर ऑल आउट हो गई। अरुण कुमार ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। वीरेंद्र सिंह और प्रमोद जोशी ने 3_3 विकेट लिए। इस तरह डेंजर ने मैच 116 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ़ द मैच वीरेंद्र सिंह को दिया गया।

आज मुख्य अतिथि के रूप में श्री चन्द्र किशोर मैठानी जी (पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं सदस्य बद्री केदार मन्दिर समिति) एवं श्री अजय मोहन पैन्यूली जी (ज़िला सचिव, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन ज़िला देहरादून एवं पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष केदार नगर मण्डल देहरादून) उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.