अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) Day 07
सातवें दिन भी शानदार दो मैच खेले गये। सातवें दिन भी शानदार दो मैच खेले गये।
अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) Day 07
अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) के सातवें दिन खेले गये कुल दो शानदार मैच।
पहला मैच सचिवालय विंग्स vs सचिवालय लायंस के बीच खेला गया।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच सचिवालय विंग्स एवम सचिवालय लायंस के बीच खेला गया।
टीम विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर कुल 181 रन बनाए।
दिनेश ने 52 एवम सुंदर ने 18 रन बनाए। सचिवालय लायंस की तरफ से गेंदबाजी में अरुण और प्रमोद ने 02-02 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की टीम कुल 19 ओवरों में 107 रन पर ढेर हो गई।
सोमपाल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। संजय ने 3 और देवेंद्र सिंह ने 4 विकेट लिए।
इस तरह विंग्स ने मैच 74 रन से जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच देवेंद्र सिंह रावल को दिया गया। फाइटर ऑफ द मैच सोमपाल को दिया गया।
अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता (चैंपियंस ट्रॉफी) के सातवें दिवस का दूसरा मैच सचिवालय हरिकेन vs सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया।
आज का दूसरा मैच हरिकेन एवम बुल्स के बीच खेला गया।
हरिकेन पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 82 रन पर ऑल आउट हो गई।
अनुज चमोली ने शानदार 31 रन बनाए। विक्की और मुकेश रावत ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स की टीम ने 13 ओवरों में 05 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अमित तोमर ने 24 और विक्की ने 22 रन बनाए। सुनील ने 04 विकेट लिए।
इस तरह बुल्स ने 05 विकेट से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच विक्की को दिया गया एवम फाइटर ऑफ द मैच सुनील को दिया गया।