उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर, 15 से ज्यादा कर्मी संक्रमित.
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर है. यहां विभिन्न विभागों में 15 से अधिक उत्तराखंड के पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. पुलिस के क्राइम सेक्शन में छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना के इतने ज्यादा केस आने से देहरादून पुलिस मुख्यालय में कामकाज पर असर पड़ा है.
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन अब 3000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. उधर पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जानकारी के अनुसार मुख्यालय में 15 से अधिक अलग-अलग सेक्शन में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. सबसे अधिक क्राइम सेक्शन में 6 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते इस सेक्शन का कामकाज प्रभावित नजर आ रहा है….क्राइम सेक्शन को सुचारू किया जा रहा. फायर सेक्शन में भी कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की अलग-अलग इकाइयों में तैनात 15 से अधिक कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की खबर से चिंता बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ अभी कई और लोग मुख्यालय में भी कोविड के लक्षण से प्रभावित बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी ऐसे लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग की रिपोर्ट आनी बाकी है. 24,352 पुलिसकर्मियों को कोरोना की डबल डोज पहले ही लगाई जा चुकी है…