चीन में भी बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार, बीजिंग समेत कई शहरों में नई लहर

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। सभी नए केस डेल्टा वैरिएंट के हैं। राजधानी बीजिंग समेत देश के पांच प्रांतों में भी यह केसेज पाए गए हैं। चीनी मीडिया के मुताबिक साल 2019 में वुहान के बाद यह देश में कोरोना को लेकर सबसे खराब सिचुएशन है। करीब 200 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इनका संबंध 20 जुलाई को नैन्जिंग एयरपोर्ट पर कोरोना केसेज के मिलने से जोड़ा जा रहा है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नैन्जिंग एयरपोर्ट पर कोरोना केसेज सामने आने के बाद इस एयरपोर्ट से 11 अगस्त तक के लिए सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस वेबसाइट की खबर के मुताबिक अब यहां पर बड़े पैमाने पर टेस्ट किए जा रहे हैं और नए सिरे कोरोना गाइडलाइंस जारी की जा रही हैं। इसके तहत शहर में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया गया है। स्थानीय लोगों की आते-जाते समय जांच की जा रही है और सार्वजनिक यातायात को बंद कर दिया गया है। वहीं संक्रमण पर लगा पाने में नाकाम अधिकारियों की लोग आलोचना भी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.